
ज़िदान को यक़ीन, एकसाथ खेल सकते हैं रोनाल्डो और नेमार
पिछले कुछ समय से नेमार के रियाल मेड्रिड में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं.
ज़िदान ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, "मैं नहीं जानता कि वह नेमार से इस बारे में बातचीत कर रहे हैं या नहीं. मेरा पूरा ध्यान अभी चैंपियंस लीग फाइनल पर केंद्रित है. हमें इस सीज़न का बेहतर समापन करना है और बाकी बाते इसके बाद होगी. हमारी टीम में बदलाव होंगे लेकिन मैं अभी इस बारे में बात नहीं करुंगा."
यह पूछे जाने पर कि क्या नेमार और रोनाल्डो एक दूसरे के साथ खेलने में सहज होंगे? जिदान ने कहा, "अच्छे खिलाड़ी आसानी से एक-दूसरे के साथ खेल सकते हैं. सभी कहते थे कि मैं और यूरी जोरकेफ फ्रांस की टीम में एक साथ नहीं खेल सकते लेकिन हमने विश्व कप भी जीता. मैदान पर खिलाड़ी एक-साथ सहज होते हैं, मैदान के बाहर मैं नहीं जानता."
रियाल मेड्रिड और इंग्लिश क्लब लिवरपूल के बीच यूईएफए चैंपियंस लीग का फाइनल 27 मई को खेला जाएगा.
from Latest News अन्य खेल News18 हिंदी https://ift.tt/2KhHO0a
No comments:
Post a Comment