गुजरात सरकार ने रोका हजार अफसरों का वेतन, सहयोग न करने पर हो सकती है विभागीय कार्रवाई - Breaking News

Breaking News

Breaking news sports news cricket news

Breaking

Home Top Ad

May 15, 2018

गुजरात सरकार ने रोका हजार अफसरों का वेतन, सहयोग न करने पर हो सकती है विभागीय कार्रवाई

गुजरात सरकार ने क्लास-1 और क्लास-2 के हजार अफसरों का अप्रैल माह का वेतन रोक दिया गया है। यह कदम तय समयावधि में सालाना संपत्ति रिटर्न (एपीआर) दाखिल नहीं करने पर उठाया गया है।

विभागीय कार्रवाई

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अहमदाबाद  Updated Mon, 14 May 2018 11:42 PM IST
Gujarat government withheld salary of one thousand officers over not filing annual property returns
गुजरात सरकार ने क्लास-1 और क्लास-2 के हजार अफसरों का अप्रैल माह का वेतन रोक दिया गया है। यह कदम तय समयावधि में सालाना संपत्ति रिटर्न (एपीआर) दाखिल नहीं करने पर उठाया गया है। 
मुख्य सचिव जेएन सिंह ने कहा था कि 12 हजार में से तीन हजार क्लास-1 और क्लास-2 अफसरों ने 10 अप्रैल तक एपीआर दाखिल नहीं किया था। उन्हें अतिरिक्त मोहलत भी दी गई लेकिन फिर भी उन्होंने ऐसा नहीं किया। इस कारण सरकार को सख्त कदम उठाना पड़ा। 

हालांकि बीती 14 अप्रैल को चेतावनी देने के बाद कई अफसरों ने रिटर्न फाइल किया लेकिन अभी भी कई अफसर ऐसे हैं जिन्होंने एपीआर दाखिल नहीं किया है। उम्मीद की जाती है कि वेतन रोकने के बाद वे एपीआर दाखिल करेंगे। अन्यथा उनके खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा और सहयोग न करने पर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जा सकती है। 

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala
https://ift.tt/2KljzOQ

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages