MAY 13, 2018, 4:37 PM IST
जापान को हराकर भारत का एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में विजयी आग़ाज़
नवनीत को इस मैच में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. उन्होंने कहा, "अच्छी शुरुआत से मिलने वाले आत्मविश्वास के लिए इस मैच को जीतना बेहद ज़रूरी था. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मुझे पहली बार मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला है और इससे मैं बेहद खुश हूं." पहले क्वार्टर के पहले ही मिनट में भारत को पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करने का मौका मिला. हालांकि, टीम इसे भुना नहीं पाई. इसके बाद, सातवें मिनट में नवनीत ने गोल कर टीम का खाता खोला.
जापान को 27वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर हासिल हुआ, लेकिन वह इसे गोल में तब्दील नहीं कर सका. लालरेमसियामी ने इस कोशिश को नाकाम कर दिया.
तीसरे क्वार्टर में भारत को पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर 3-0 से बढ़त हासिल करने का मौका मिला, लेकिन गुरजीत इसमें सफल नहीं हो पाईं. अगले ही मिनट में बारिश के कारण मैच में थोड़ी देर के लिए खलल पड़ा. कुछ मिनट बाद मैच फिर शुरू हुआ.
भारत और जापान की टीमों के बीच चौथे क्वार्टर में रोमांचक मुकाबले देखा गया. 53वें मिनट में अनुपा बार्ला ने भारतीय टीम के लिए गोल किया. अगले दो मिनट में नवनीत ने इस मैच की अपनी हैट्रिक पूरी करते हुए भारतीय टीम को 4-0 से आगे कर दिया. जापान की खिलाड़ी अकी यामाडा को 58वें मिनट में गोल करने का मौका मिला और उन्होंने इसे भुनाते हुए टीम का खाता खोला, लेकिन जीत के लिए यह पर्याप्त नहीं था और इस कारण जापान को भारत के खिलाफ 1-4 से हार मिली.
No comments:
Post a Comment