पाकिस्तान ने सीमा पर फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, बीएसएफ जवान शहीद - Breaking News

Breaking News

Breaking news sports news cricket news

Breaking

Home Top Ad

May 15, 2018

पाकिस्तान ने सीमा पर फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, बीएसएफ जवान शहीद

जम्मू कश्मीर के सांबा सेक्टर में पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है।
जम्मू Updated Tue, 15 May 2018 12:33 PM IST
बीएसएफ जवान देवेंद्र सिंह
बीएसएफ जवान देवेंद्र सिंह - फोटो : ANI
ख़बर सुनें
जम्मू कश्मीर के सांबा सेक्टर में पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है। बीएसएफ के अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में एक जवान शहीद हो गया है। शहीद जवान की पहचान कांस्टेबल देवेंद्र कुमार के रूप में हुई है। बीएसएफ की ओर से पाकिस्तानी रेंजर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया गया। 
अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाक की ओर से की गई यह फायरिंग इसलिए और चिंताजनक है क्योंकि चार दिन बाद प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर की यात्रा पर रवाना होने वाले हैं। 

सूत्रों की माने तो पाकिस्तानी सैनिकों ने मंगुचक इलाके में स्थित अग्रिम चौकियों पर सोमवार रात करीब साढे ग्यारह बजे बिना उकसावे के अंधाधुंध गोलीबारी की थी। इसके जवाब में भारतीय जवानों ने भी उनको मुंहतोड़ जवाब दिया था। 

ताजा सीजफायर में बीएसएफ ने बताया कि दोनों ओर से करीब एक घंटा गोलीबारी हुई, जिसमें कांस्टेबल देवेंद्र सिंह को गोली लगी। उन्हें गोली लगने के बाद इलाज के लिए तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। बताया जा रहा है कि जिस चौकी पर देवेंद्र तैनात थे, उसमें छेद होने की वजह से उन्हें गोली लगी। 

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala
https://ift.tt/2Gh2HGG

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages