चीन सीमा पर सेटेलाइट फोन के प्रयोग से भारत में हड़कंप, जांच में जुटा खुफिया तंत्र  - Breaking News

Breaking News

Breaking news sports news cricket news

Breaking

Home Top Ad

May 13, 2018

चीन सीमा पर सेटेलाइट फोन के प्रयोग से भारत में हड़कंप, जांच में जुटा खुफिया तंत्र 

चीन सीमा पर सेटेलाइट फोन के इस्तेमाल से सरकारी तंत्र में हड़कंप मच गया है। गुप्तचर एजेंसियां मामले की जांच में जुट गई हैं।
Updated Sat, 12 May 2018 09:53 PM IST
satellite phone
satellite phone - फोटो : file photo
चीन सीमा पर सेटेलाइट फोन के इस्तेमाल से सरकारी तंत्र में हड़कंप मच गया है। गुप्तचर एजेंसियां मामले की जांच में जुट गई हैं।
उपजिलाधिकारी कृष्ण नाथ गोस्वामी ने चीन सीमा के नजदीक सेटेलाइट फोन का प्रयोग होने की पुष्टि की है।

वहीं, खुफिया विभाग और चीन सीमा पर तैनात आईटीबीपी की 14वीं वाहिनी के अधिकारियों ने सेटेलाइट फोन के इस्तेमाल की बात से साफ इनकार किया है।  
 

मिलम से मलारी के बीच सेटेलाइट फोन के प्रयोग की सूचना

milam
milam
शनिवार की सुबह चीन सीमा के नजदीक मिलम से मलारी के बीच सेटेलाइट फोन के प्रयोग की सूचना आई। इस संबंध में उपजिलाधिकारी कृष्णनाथ गोस्वामी ने बताया कि चीन सीमा के नजदीक मिलम और मलारी के बीच सेटेलाइट फोन का प्रयोग हुआ है। सेटेलाइट फोन से बात करने वाले व्यक्ति ने फ्रैंच में बात की है।

उन्होंने बताया कि इस समय पर्यटकों के आठ समूह मिलम गए हैं, जहां जाने के लिए किसी प्रकार की अनुमति की जरूरत नहीं होती।

वहीं, इनरलाइन लाखुड़ीभेल तक जाने के लिए भी किसी ने अनुमति भी नहीं ली है। उन्होंने बताया कि गुप्तचर एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं।

Amar Ujala
https://ift.tt/2rFp5UV

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages