गरमाया तिलक को 'आंतक का पितामह' कहने का मुद्दा, रिश्तेदार बोलीं- यह स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान - Breaking News

Breaking News

Breaking news sports news cricket news

Breaking

Home Top Ad

May 13, 2018

गरमाया तिलक को 'आंतक का पितामह' कहने का मुद्दा, रिश्तेदार बोलीं- यह स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान

बाल गंगाधर तिलक को राजस्थान की किताब में आतंकवाद का पितामह बताने पर पड़पोते की पत्नी ने नाराजगी दर्ज कराई है।
Updated Sun, 13 May 2018 12:58 PM IST
बाल गंगाधर तिलक-मु्क्ता तिलक
बाल गंगाधर तिलक-मु्क्ता तिलक
'स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है। मैं इसे लेकर रहूंगा' का नारा देन वाले स्वतंत्रता सेनानी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की देश में एक अलग पहचान रही है। लेकिन राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से जुड़ी पुस्तक में आतंक का पितामह बताया गया है। इस मामले पर पुणे की मेयर और तिलक के पड़पोते की पत्नी मुक्ता तिलक ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान बताया है।
मुक्ता ने कहा, उन्होंने अपनी जिंदगी के 50 साल भारत को दिए। इतना कुछ करने के बावजूद उन्हें आतंकवाद का पितामह के तौर पर दिखाया जा रहा है। यह शर्मिंदगी की बात है और यह हमारे स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान है। राजस्थान राज्य के टेक्स्टबुक बोर्ड की यह पुस्तक हिंदी में प्रकाशित है। यह पुस्तक अंग्रेजी माध्यम के छात्रों को संदर्भ पुस्तक के तौर पर भेजी गई है।

पुस्तक के 22 वें अध्याय के पेज नंबर 267 आपत्ति जनक तथ्य लिखा गया है। 18-19 वीं शताब्दी के राष्ट्रीय आंदोलन की घटनाएं शीर्षक से जुड़े पाठ में कहा गया है कि तिलक ने राष्ट्रीय आंदोलन में उग्र प्रदर्शन के पथ को अपनाया था और यही वजह है कि उन्हें 'आतंक का पितामह' कहा जाता है। 'वह मानते थे कि अंग्रेजी हुकमरानों के सामने हाथ फैलाने और गिड़गिड़ाने से कुछ हासिल नहीं होगा।' 

ऐसे में शिवाजी और गणपति उत्सव के सहारे तिलक ने देश में जागृति पैदा की। उन्होंने जनमानस में स्वाधीनता की आवाज को पुरजोर बुलंद किया। इसके चलते वे हमेशा ब्रिटिश सरकार की आंखों में खटकते रहे थे। बाल गंगाधर तिलक को आतंक का जनक कहे जाने पर राजस्थान सरकार की काफी किरकिरी हो रही है।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala
https://ift.tt/2wycqZm

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages