इस साल उन्होंने सेंट पीटर्सचौथा खिताब हासिल किया
किकी को हराकर क्वितोवा ने तीसरी बार जीता मैड्रिड ओपन खिताब
क्वितोवा 2011 और 2015 में भी ट्रॉफी जीत चुकी हैं. इस साल उन्होंने सेंट पीटर्सबर्ग, दोहा और पिछले हफ्ते प्राग के बाद यहां चौथा खिताब हासिल किया.
क्वितोवा 2011 और 2015 में भी ट्रॉफी जीत चुकी हैं. इस साल उन्होंने सेंट पीटर्सबर्ग, दोहा और पिछले हफ्ते प्राग के बाद यहां चौथा खिताब हासिल किया. क्वितोवा को गैर वरीय बर्टन्स को हराने में मशक्कत करनी पड़ी. उन्होंने दो घंटे 51 मिनट में जीत दर्ज की.
from Latest News अन्य खेल News18 हिंदी https://ift.tt/2jRZkNy
No comments:
Post a Comment